ड़िटॉक्स फूटपैच के फायदे

11- ड़िटॉक्स फूटपैच



कई वर्षों की खोज के बाद जापानियों ने अनेक जड़ी बुटिओं से फूटपैच तैयार किया ! यह हमारे शरीर के जेहरीले पदार्थों को बाहर निकालता है ! सोते वक्त पैरों को अच्छे के साफ करके पैरों के तलवों पर चिपकाया जाता है ! इससे खून की सफाई होती है, जुरिक एसिड कम होता है, गठिया, शूगर, कोलेस्ट्रोल की समस्याओं से निज़ात मिलती है ! गुर्दे की सफाई हो जाती है! बेहतरीन नींद व मानसिक एकाग्रता के लिए उत्तम

नोट :- वेस्टीज के पास उपरोक्त बेहतरीन आहार अनुपूरक ( Food Supplement ) के साथ साथ हैल्थ फूड़, पर्सनल केयर, ओरल केयर, एग्री केयर, व घरेलू उपयोगी उत्पादो बहुत ही शानदार श्रंखला हैं.

Created By...
Team BaLLE BaLLE
Arjun Johnson
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

L-आर्जीनाइन के फायदे

10- L-आर्जीनाइन



यह प्रोडक्ट ह्रदय को स्वस्थ बनाए रखने बाले तत्वों जैसे विटामिन , लैकोपेन, फोलिक एसिड और रिज्वेरताल का मिश्रण है जो कई तरीकों से ह्रदय धमनियो को स्वस्थ रखने में मदद करता है ! सेक्स संबंधी समस्याओ मे बहुत लाभकारी होता हैं यह बैड़ कोलोस्ट्रोल को कम करने, ह्रदय पर दबाब कम करने, रक्तदाब को नियंत्रण में रखने और रक्त्वाहिकाओं को आराम प्रदान करता है !

खुराक : L-आर्जीनाइन के एक सेशे को 200 मिली लीटर पानी या जूस के साथ मिलाएं !

सावधानी: दमा या हेर्पिज के मरीज, गर्भवती और शिशु की देखभाल करने वाली महिलाओं को यह उत्पाद चिकित्सक की सलाह से लेनी चाहिए !

ग्लुकोसामाइन के फायदे

9- ग्लुकोसामाइन



ग्लुकोसामाइन शरीर के मुख्य जोड़ों में चिकनाई पैदा करता है ! इसमें एमिनो एसिड होते हैं जो समुद्र की सिपिओं में मिलते हैं ! इसमें केन्द्रोइन नाम का एक विशेष तत्व होता है जो हमारे जोडों के बीच की झिली को मजबूत करता है और उसे खराब होने से बचाता है ! इससे हमारे धुटने, टखने, कुल्हे और कंधे फिर से अच्छा काम करना शुरू कर देते हैं !

खुराक : भोजन के बाद दिन में दो बार एक-एक टेबलेट !

कैल्शियम के फायदे

8- कैल्शियम


कैल्शियम हमारी हड्डीयों को मजबूत करता है ! 99% हिस्सा हड्डीयों और दांतों, व 1% हिस्सा कैल्शियम पूरे शरीर के खून के सर्किल को चलाने के लिए जरुरी होता है ! अगर हम शरीर को कैल्शियम नहीं देते तो खून हड्डीयों से इसे खींचना शुरू कर देता है ! ऐसी अवस्था में हड्डिया कमज़ोर हो जातीं हैं, दातों मे कमजोरी और डिस्क के समस्या हो जाती है।

खुराक : भोजन के बाद दो टेबलेट !

नीम के फायदे

7- नीम



यह एक प्राकृतिक एंटी फंगल व एंटी बैक्टिरियल है ! यह शरीर में खून साफ़ करता है ! इससे कई रोगों जैसे शूगर, बबासीर, अल्सर, अलर्जी, गुर्दे की तकलीफ/पथरी, चर्म-रोग, फुल्बेहरी, सिकरी, बालों का झड़ना, पेट के कीड़े खत्म करने में लाभ मिलता है !

खुराक : एक या दो केप्सूल रोज़ाना !

एलोवेरा के फायदे

6- एलोवेरा



यह शरीर की प्रतिरोधकता को बढ़ाता है ! इसमें मिनरल, मेग्नेसियम, सोडियम, एंजाइम, एमिनो-एसिड जैसे तत्व होते हैं ! इससे कई रोगों जैसे कब्ज ,गैस, कोलोस्ट्रोल, यूरिक एसिड, खूनी-बबासीर, पीलिया, दमा, निमोनिया, गठिया, मोटापा, शूगर, थाईराइड़ (thyroid), बच्चे-दानी के रसौली, औरतों का बांझपन से बचा जा सकता है !

खुराक : भोजन के पश्चात एक या दो केप्सूल दिन में दो बार !

गेनोड़र्मा के फायदे

5- गेनोड़र्मा



यह कुक्रमुता साल रंग की (mushroom) से बनाया गया पौष्टिक तत्व है ! इसमें ओक्स्सिज्न, कुदरती तेल,प्रोटीन आयरन, कैल्शियम, विटामिन –ई, विटामिन 12, पोटासियम, कॉपर और स्लेनियम होता है ! यह शरीर में से जहरीले तत्व निकालता है ! यह शूगर, ब्लडप्रेशर, अलर्जी, केंसर थारोइड ठीक करता है और फालतू चर्बी को कम करता है !

खुराक : भोजन के पश्चात दिन मे तीन बार एक एक कैप्सूल

फ्लैक्स आयल से होने बाली फायदा

4- फ्लैक्स आयल कैप्सूल



फ्लैक्स या अलसी का तेल एल्फा–लिनोलिन एसिड (ALA) से भरपूर है ! इसमें विटामिन- ई, ओमेगा 3 व ओमेगा-6 होता हैं ! इसमें ओमेगा-3 मछली के तेल के मुकाबले 50% ज्यादा होता है ! इसमें विटामिन B-1, B-2,B-6, पोटासियम, जिंक प्रोटीन और फाइबर होता है ! यह रक्तवाहिनियो में खून का थक्का बनने से रोकने में मदद करता है ! पुराने मधुमय रोगियो मे इन्सुलिन के निमार्ण मे सहायक हैं यह सभी आयु की महिलाओं के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह मासिक धर्म को सामान्य और रजोनिव्रती को सुगम बनता है ! यह दृष्टी बढ़ाने और मेहनत के बाद थकी मांसपेशियो को जल्दी तरोताजा बनाने में सहायक है ! यह कोलोस्ट्रोल और ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करता है ! यह दिल के रोग (Heart attack) अधरंग, गठिया, कैंसर, मोटापा, शूगर और जोडों के रोगों में उपयुक्त स्वास्थ्य-पोषक और है ! इसमें मौजूद एल्फा-लिनोलिन एसिड और लिग्नैन शोथ को कम करता है प्रतिरोधकता तन्त्र को सही ढंग से काम करने में मदद करता है !

खुराक : भोजन के पश्चात दिन में तीन बार एक–एक कैप्सूल !

नोनी से होने बाली फायदे

3- नोनी



नोनी अन्नानास की किस्म का फल है जिसका प्रयोग 2000 साल पहले वैध हकीम देशी इलाज में करते आए हैं ! नोनी में जेरोनाइन (XERONINE) होता है जो रोम छिद्रो को खोलता हैं व शरीर की सभी कोशिकओं द्वारा सही काम करने के लिए जरूरी होता है ! इसके प्रयोग से शरीर के जहरीले तत्व खत्म होते हैं और शरीर को चुस्ती मिलती है ! यह दमा, उच्च रक्तचाप, दिमागी परेशानी गठिया, गले की बीमारियों, स्त्री रोग, सेक्स सम्बन्धित रोग कब्ज अल्सर, माइग्रेन, ट्यूमर और टूटी हड्डीयों को ठीक करता है ! मर्दाना ताकत के लिए उत्तम पोषक है !

खुराक : भोजन से कम से कम आधे घंटे पहले एक कैप्सूल दिन में दो बार लें !

कोलोस्ट्रोम के फायदे

2-  कोलोस्ट्रोम


यह गाय का बछड़ा पैदा होने के लगभग 4 से 6 धण्टे बाद निकाला गया गाढा व पीला दूध (जिसे आम भाषा में खीस, चीका या तेली कहते हैं) से बनाया जाता है !
इस में बहुत से पोषक तत्व, विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज एमिनो एसिड पाये जाते हैं ! यह कई रोगों जैसे दिमागी कमजोरी, केैंसर, अलर्जी, झुर्रियों, नकसीर, अल्सर और खराब पाचन-तंत्र ठीक करता है और रोगों से लड़ने की शक्ति देता है ! यह फ्लू से भी बचाता है ! बुढ़ापे में शारीर को चुस्त दरुस्त रखता है ! यह खिलाडयों, रेसरों, आइस स्केटिंग करने वालो और वेट लिफ्टिंग करने वालों के लिए उपयुक्त खुराक है !

खुराक व्यस्क के लिए : दिन में दो बार भोजन के पहले अथवा ख़ाली पेट दो–दो केप्सूल !
बच्चे के लिए (6 से 12 बर्ष) : दिन में दो बार भोजन के पहले अथवा ख़ाली पेट एक –एक केप्सूल !

- : वेस्टीज के गुणकारी आहार अनुपूरक स्पिरुलिना: -

1 स्पिरुलिना


यह समुंद्र व खारी झीलों में पैदा होने वाली काई (Algae) से बनाई जाती है ! साल 1974 में अमेरिका की FDA व WHO ने इसे दुनिया का सब से बढिया भोजन बताया ! इस में बहुत से तत्व जैसे विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज , एमिनो एसिड,वीटा कैरोटिन, विटामिन बी-12, आएरन, विशेषकर फेटी असिड G.L.A. जो केवल माँ के दूध में मिलते हैं सब पाये जाते हैं ! स्पिरुलिना चर्बी को कम करके ह्रदय की रक्षा करता है ! इस में प्रोटीन सोयाबीन से 2 गुना, दूध से 14 गुना, अंडे से 6 गुना और दालों से 3 गुना ज्यादा होती है ! यह हमारी कोशिकाओं की वृद्धी करता है और हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देता है और बहुत सी बीमारियों जैसे खून की कमी, रक्तचाप (Blood Pressure),मोटापा, चर्मरोग, कब्ज, बबासीर, अल्सर, शूगर, आँखों की रोशनी की कमी, यादास्त की कमजोरी, पेट की खराबी, ह्रदय रोग, जोडों का रोग, स्त्री रोग आदि ठीक करता है !
जापान के 40 से ऊपर की आयु के 73% लोग स्पिरुलिना खाते हैं ! यह बुढ़ापे की गति को धीमी करता है ! यह सर्बोतम प्राकृतिक प्रोटीन है ! यह जल्दी हज्म होती है ! यह जवान और बजुर्गो के लिए उत्तम खुराक (Supplement) है न कि दवाई !

खुराक : भोजन के बाद एक-एक कप्सूल दिन में दो बार लें !


 CreatedBy...
Team BaLLE BaLLE
Arjun Johnson
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*आम आदमी*

हम सब आम लोग हैं। *मध्यम वर्ग में हैं।*

आप जानते हैं हमारी *समस्या* क्या है?
यही कि हम *अतिरिक्त आमदनी तो चाहते हैं,* पर *पता नहीं है करना क्या है* जिससे ये आमदनी आये।
यहाँ वहाँ हाथ पैर मारते हैं, कि कहीं *कोई रास्ता मिल जाये* जिससे कि अतिरिक्त आमदनी होने लग जाए।

और फिर अगर *रास्ता मिल भी जाये* तो डर लगता है या आलस आता है उस पर चलने में।
इसीलिए हम आम लोग *ज़िन्दगी भर पैसे और समय का रोना* रोते रहते हैं।😩

हम में से लगभग सभी के कुछ *सपने हैं* जिन्हें पूरा करने के लिए आपकी *अभी की आमदनी काफी नहीं है।*

अब हुआ ये कि *आपके पास आपका Upline आया* और उसने कहा कि *Vestige एक सही और सरल रास्ता है अतिरिक्त आमदनी पाने का।*
तो आपका *डर या आलस या अपने आप पर संदेह* बीच में आ गया। *जॉइन* तो हो गए, अब रास्ता है तो सही, पर *आपसे चला नहीं जा रहा उस पर।*
*बहाने, मजबूरियां, या कोई और कारण गिनाते हैं आप।*
जब कोई *रिस्क है ही नहीं,* तो करके देखो तो सही।
*अपना दिमाग़ और अपनी होशियारी को साइड में रखो* और *Upline से पूछो क्या करना है।* एक वही है जो आपको *इस रास्ते पर चलना सिखा सकता है।* aaj hi call kijiye
_*Wish You Wellth*_✌🏻✌🏻...
Arjun Johnson
Whatsapp no
+917367053712

Vestige Management Team

प्रिय बन्धुवर .....सफलता का एक ही मन्त्र है सही दिशा मे लगे रहो लगातार लगन से........वेस्टीज मे सबके लिये समान अवसर है सभी के सफर की शुरूआत 350 BV का सामान लेकर पहले बिल से ही होती है.और इस पर पहला बोनस बनता है लगभग 15/- रूपये बनता ....उसके बाद आप इसके आगे कितने शुन्य लगा सकते हो यह आपके उपर है...150/---1500/- ....15000/- ....150000/
-.....1500000/- ..यह आप और हम पहली बार करगे ऐसा भी नही है इसको यहा पर हजारो लोग ने सिद्ध कर दिया है जो हर महीने ये ले रहे हैं तो जरूर आप और हम भी ले सकते हैं..बस जरूरत है तो एक कदम बढाने की ......क्या अगर मेहनत की जाय तो हम इसका 1/10 अर्थात 1.5 लाख महीना तो कमा ही सकते हैं....या मेहनत मे कुछ कमी रह जाय तो 1/100 ...अर्थात ...15000 महीने.....इतने के लिये भी करोडो लोग 10-12 घन्टे काम करते हैं....सारा खेल सोच का ...आप कितना सोच पाते है यह आपके उपर है....स्टेटमेन्ट तो आपको बहुत जल्दी 1.5 करोड का भी दिख जायेगा....लेकिन आपके सामाजिक और पारिवारिक जीवन मे परिवर्तन उससे आयेगा....जो आपके घर मे आयेगा.....तो आइये मिलकर सफलता की ओर कदम बढाते हैं .....॥

Vestige Management Team
==================
आपका बिजनस सुरक्षित हाथो मे है क्योकि वैस्टीज मैनेजमेन्ट टीम -
***भारत मे MLM के मार्गदर्शक
***भारत मे MLM का तब से सफलतापूर्वक प्रवन्धन कर रही है जब से भारत मे MLM कम्पनियों की ***उपयोगिता का ज्ञान होना शुरू हुआ है ।
***भारत मे टीम वैस्टीज ने टाँप मल्टीलेवल मार्केटिंग का सफलतापूर्वक निर्माण एवम प्रवन्धन किया है ।
***सभी डयरेक्टर्स को MLM कम्पनियों के प्रवन्ध का दशक से ज्यादा का अनुभव है ।

Company Profile Award & Certification
==========================
***Incorporation - 2004 in Delhi
***Received ISO 9001:2000 Certification in 2006
***Become a part of the prestigious Food and Dietary Supplement Association ( HADSA ) in 2008
***Manufacturing Facility Received the GMP (Good Manufacturing Practice ) Certification in 2009
***Awarded “Certificate of Excellence in Productivity ,Quality , Innovation & Management “ by the institute of Economic Studies (IES) in 2010
***Upgraded to ISO 9001:2008 Certification in 2011
***Received Halal certification for Islamic Countries in 2012

Vestige Range of Products
==================
***विश्वस्तरीय क्वालिटी प्रोडक्ट्स
***पैसे की सही कीमत
***लाभ आधारित प्रोडक्ट्स
***व्यापक प्रोडक्ट रेंज – Health Care, Personal Care, Consumable & Agriculture

Vestige Product Delivery System
======================
***90 से अधिक ब्रान्च आफिस
***2500 लगभग DCC ( Pick up Centers )
***कोरियर सर्विस
***On Line Purchasing

Unique Feature of Vestige Opportunity
==========================
***निःशुल्क रजिस्ट्रेशन - कोई रजिस्ट्रेशन और रिनेवल नही
***एक्युमुलेटिब प्लान - कभी शुन्य नही
***हर उपलब्धी एक बार - कोई अयोग्यता नही
***सिर्फ प्रमोशन - कोई डिमोशन नही

Registration & Activation in Vestige
========================
***मात्र 700/= रूपये DP के कोई भी वैस्टीज प्रोडक्ट लेने पर एक्टीवेशन

Monthly Repurchases of Products
======================
***डायरेक्टर लेवल पर पहुचने से पहले - मात्र 350 B.V.
***डायरेक्टर लेवल पर पहुचने के बाद - मात्र 650 B.V.
अर्थात कोई अतिरिक्त खरीदारी या रिटेलिंग का बर्डन नही

Accumulative Based Success Plan of Vestige
==============================
***Accumulative Performance Bonus – 5% to 20%

आप या आपके ग्रुप द्वारा की जाने वाली खरीदारी हर महीने जुडते जाती है और उसी के आधार पर बोनस निर्धारण

कभी शुन्य नही , पिछले महीने जितना बिजनस हुआ अगले महीने वहा से आगे , अर्थात हर व्यक्ति के निश्चित रूप से सर्वोत्तम लेवल पर पहुचाने की व्यव्स्था

Overriding Income in Vestige i.e. sharing in Company’s Turnover
==============================
***Director Bonus – 14%
***Leadership Overriding Bonus – 15%
***Travel Bund - 3%
***Car Fund – 5%
***House Fund – 3%

हर महीने का ग्रुप B.V. जुड-जुड कर 160016 अर्थात 20% के लेवल पर पहुचने पर डायरेक्टर बोनस अर्थात कम्पनी के मासिक B.V. टर्नोवर मे हिस्सेदारी पाने की योग्यता ।

डायरेक्टर लेवल पर पहुचने के बाद मन्थली मात्र 32016 ग्रुप B.V. मैन्टेन करने पर भी डायरेक्टर बोनस अर्थात कम्पनी टर्नओवर मे हिस्सेदारी ।

अर्थात बहुत छोटा ग्रुप टारगेट ताँकि हर कोई ओवर राईडिंग इनकम अर्थात डायरेक्टर बोनस आदि ले सके और जैसे जैसे आपके द्वारा स्पान्सर ग्रुप डायरेक्टर लेवल पर पहुचते जायगे वैसे वैसे आप अन्य लाभ लेने के हकदार बनते जायगे और उसी क्रम मे आपके लिये नान डाररेक्टर ग्रुप का बिजन्स करने का बर्डन भी कम होता चला जायेगा ।

जैसे सिलबर लेवल पर मात्र 28016 B.V., गोल्ड लेवल पर मात्र 24016 B.V., स्टार लेवल पर मात्र 16016 B.V., डायमण्ड लेवल पर मात्र 8016 B.V. और क्राउन लेवल के बाद शुन्य ।

दोस्तों साधारण भाषा में कहू तो आप और हम सब ग्राहक हैं और इस नाते अपने घर की रोजमर्रा का सामान जैसे चाय, साबुन,पेस्ट, शेम्पू, हेयर आइल, खाने का तेल आदि सामान किसी न किसी दूकान से अन-आर्गनाइज तरीके से अर्थात अलग अलग दुकानों या मॉल से लेते ही है बस यही सामान अगर आप रजिस्टर्ड कंज्यूमर बनकर वेस्टीज से लेने का निर्णय कर लें तो आप सामान के साथ साथ उपरोक्त लाभ पाने के हकदार भी बन जाते हैं जो आपको जीवन जीने का एक नया अवसर प्रदान करते हैं

बस आप अपनी निम्न डिटेल दें और बिजनस की शुरूआत करें ।

Name :
DOB:
NOMINEE NAME:
DOB:
ADDRESS:
MOBILE NO:


अधिक जानकारी के लिये आप निसंकोच नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

Arjun Johnson.* +917367053712

रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई 🍁 जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

💱 १ जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है  इसकी आदत बना लो.

💱 २  लोग तुम्हारे स्वाभिमान की  परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को  साबित करके दिखाओ.

💱 ३ कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद  5 आंकड़े वाली  पगार  की मत सोचो, एक रात में कोई  वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है.

💱 ४  अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे  क्योंकि अभी तक आपके जीवन में  बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.

💱 ५  तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो.

💱 ६  तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.

💱 ७  सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में  देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो  पास होने तक  परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता.

💱 ८ – जीवन के स्कूल में  कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता  है.

💱 ९ – tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है .

💱 १०– लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा.

"विश्वास " किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें
🍁✌
" प्रेम " किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे
 एक सत्य...

क्या आपने कभी ये विचार किया कि..

लग्जरी क्लास कार
(Jaguar, Hummer, BMW,
Audi, Ferrari Etc.)
का किसी TV चैनल पर
कभी कोई विज्ञापन क्यों
नही दिखाया जाता ??
.
.
.

कारण यह कि उन कार कंपनी वालों को ये पता है कि...
..
..
..
..
ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास TV के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता..
😊😊😊😊
हो सके तो बच्चों से ये बातें जरूर शेयर करें।

आप कमसे कम निम्नलिखित पाँच फूड सप्लीमेंट्स के प्रोडक्ट्स को जरूर इस्तेमाल करें ,3-4 महीने में ही अपने और परिवार के अंदर फर्क देखें ।।।

आप कमसे कम निम्नलिखित पाँच फूड सप्लीमेंट्स के प्रोडक्ट्स को जरूर इस्तेमाल करें ,3-4 महीने में ही अपने और परिवार के अंदर फर्क देखें ।।।
*1. Vestige Spirulina* Caps (स्पिरुलिना) सुबह शाम 1 कैप्सूल....हमारे शरीर को आवश्यक लगभग सभी पोषक तत्व इसमें मौजूद है ।

*2. Vestige Calcium* Tabs (कैल्शियम) सुबह शाम 1 टेबलेट....इसको रोज खाने से हड्डियों में होने वाली कमी नहीं होती है ।।।

*3. Vestige Protein Powder* (प्रोटीन पाउडर) सुबह शाम 1 चम्मच ....अमूमन हम जरूरत का आधा ही प्रोटीन खा पाते हैं इसलिए इसका लेना जरूरी है जिससे आपके हॉर्मोन्स, बाल, नाखून आदि स्वस्थ रहे ।


*4. Vestige Flax Oil* Caps (फ्लेक्स आयल) सुबह शाम 1 कैप्सूल ...ओमेगा 3 का उत्तम स्रोत...उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है, खून की नलियों में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल को बाहर करता है, BP के रोगियों ,घुटनो में दर्द ,महिलाओं की समस्याओं
में बहुत ही लाभकारी है ।।।

*5. Vestige Rice Bran Cooking Oil* ...जिसमें कोलेस्ट्रॉल नहीं है , oryzanol है जो दिल के बहुत अच्छा है...WHO ,American Heart Association द्वारा प्रमाणित ।।।

....यह दवाएं नहीं हैं सप्लीमेंट्स हैं जो हमें आजकल अपने भोजन से पूरा नही हो पाता है ।।।। इनका इस्तेमाल अपने घरों में अवश्य करें ।।।।

*Wish you Wellth.*
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
*+917367053712

आज मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहूंगा । जिनका जवाब मुझे आप पर्सनल भेज सकते है, या आप खुद सोच सकते है और उन सवालों के जवाब के साथ ही आपको एक और बात जानने का अवसर मिलेगा ।


दोस्तों,
नमस्कार

मेरा नाम है अर्जुन जॉनसन

आज मैं आपसे कुछ सवाल  पूछना चाहूंगा ।   जिनका जवाब मुझे आप पर्सनल कॉमेंट कर के भेज सकते हैं ।

आइए आगे बढ़ते है।

*सवाल १.* क्या आपकी जॉब / बिजनेस में कोई सिक्युरिटी है कि जब आप नहीं रहेंगे तब भी वही इनकम आपके परिवार को मिलेती रहेगी ?

*सवाल२.* जो आप आज संघर्ष कर रहे है, जरूरी नहीं कि वही संघर्ष आपके बच्चे कर पाए, ऐसा हो पाए कि जो आप आज संघर्ष कर रहे है वहीं संघर्ष बाद में परिवार या बच्चों के लिए एक अनुभव के रूप में कार्य करे ? या यूं कहे की आपका अनुभव आप अपने बच्चो को ट्रांसफर कर सके तो कैसा रहेगा ?

*सवाल३.* क्या आप एक सेलेब्रिटी कि तरह खुद को नहीं देखना चाहते , क्या आप भी चाहते हैं की समाज में आपका नाम हो,मान - सम्मान हो, जंहा भी आप जाए, लोग आपको पहचाने ? क्या आप देश विदेश नहीं घूमना चाहते, क्या आपको लग्जरी cars  का शौक नहीं है,  अगर हां । तो क्या ये आपकी जॉब / बिजनेस में मुमकिन है ?

*सवाल४.* आपके जो सपने थे , जिनको आपने आज दरकिनार करके अपनी लाइफ से समझौता कर लिया, क्या आप उन्हें पूरा नहीं करना चाहते, क्या वो आपकी जॉब / बिजनेस से संभव है ?


अगर सारे प्रश्नों का जवाब आपको अपनी जॉब / बिजनेस से नहीं मिलते हैं , तो आपको सोचने की जरूरत है मेरे दोस्त,

 और एक ऐसे प्लेटफॉर्म को अपनाने की जरूरत है जो आपको ये सब दे सकता है, जी हां दोस्तो , ये सभी चीजे मुमकिन है  सिर्फ और सिर्फ *वेस्टिज* में। 

आपके काम को बिना डिस्टर्ब किए हुए,
आपको थोड़ा सा समय प्रतिदिन निकालना है , सिर्फ २ से ३ साल के लिए ।

और आप आपनी बाकी की जिंदगी को अपने अंदाज में जी सकते हो, आपको लाइफ काटनी नहीं पड़ेगी, आप भरपूर आनंद ले सकते है, अपने परिवार को समय दे सकते है, जो आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है ।

तो मेरे दोस्तो । देर किस बात की ,
आइए, और शुरू कीजिए हमारे साथ २१वी सदी का सबसे उभरता हुआ और आने वाले समय का सबसे प्रभावशाली बिजनेस ✌🏻✌🏻

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
7367053712 Arjun johJohn ✌🏻🙂
Wish you wealth

डायरेक्ट सेलिंग की आड़ में चल रहे धोखा धड़ी के प्लान से सावधान


          “डायरेक्ट सेलिंग” एक बेहद साफ़-सुथरा व्यवसाय है,  लेकिन हमारे व्यवसाय में धोखेबाज कंपनियों एवं धोखेबाज लोगों (लीडर्स) की मौजूदगी बड़ी चिंता का विषय है। ऐसी धोखेबाज कंपनियां और धोखेबाज लोग (लीडर्स) इस व्यवसाय में आने वाले लोगों को रातों-रात अमीर बनाने के सपने  दिखाते हैं और किसी न किसी प्रकार से सिर्फ पैसे लेकर कई गुना मुनाफे सहित एक निश्चित समय सीमा में वापस करने का वायदा करके लोगों को अपने झांसे में ले आते हैं। इस प्रकार की कंपनियां कभी सोना,  कभी क्लिक,  कभी सर्वे,  कभी विज्ञापन,  कभी क्रिप्टोकरंसी,  कभी तेल कंपनी आदि के नाम पर मूर्ख बनाती हैं !

एक कंपनी चल रही है जो दिखावे भर के लिए प्रॉडक्ट का मुखौटा लगाए हुए है और अपने बिज़नेस प्लान में रातों रात अमीर बनने का दावा पेश कर रही है - जिसमें रूपये लगाने पर 12 या 18 महीने तक लगातार आप को आमदनी मिलती रहेगी या आप दो अन्य लोगों को प्रॉडक्ट खरीदवायें तो अगले 12 महीने या 18 महीने तक एक निर्धारित रकम आप को मिलती रहेगी! आपकी बेवकूफ बनाने के लिए सैलरी प्लान, सिंगल लेग-प्लान, ऑटो-फिल पूल-प्लान जैसी अलग-अलग स्कीमें भी कंपनी बता रही है।

एक अन्य कंपनी कहती है - "दोस्तो आ गया है 21 वी सदी का सबसे बैस्ट प्लान जो नैटवर्क मार्कटिगं का इतिहास बदल रहा है ✍✍ दोस्तो मै आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपने ऐसा प्लान न तो कभी देखा होगा और न ही कभी सुना होगा 🏅 💯  तो फिर देर किस बात की है शुरू हो जाओ इतिहास रचने के लिये - तो जल्दी कीजिये अपने अपने शहर मे टॉप ID की पोजिशन लेने के लिये !! दोस्तो हो सकता है कि आपको ये जॉइनिंग अमाउंट ज्यादा लगे एक बार प्लान को ध्यान से देखना नही समझ आए तो एक बार पूरी जानकारी लेना क्योंकि आपका कैरियर सैट करने में इससे बढ़िया option नहीं हो सकता"

सावधान - ऐसे दावे कर रही उपर्युक्त दोनों योजनाएं फर्जी लाइनों पर हैं।
ऐसी योजनाएं भारत सरकार के डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2016 के अनुसार नहीं हैं, लेकिन इन्हें मनी सर्कुलेशन (बैनिंग) एक्ट 1978 के तहत अपराध माना जाता है। वास्तव में आमदनी को प्रॉडक्ट की बिक्री से प्राप्त किया जाना चाहिए, जोकि कानूनी रूप से प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने और टीम के कुल कारोबार के माध्यम से वैध है। किसी अन्य प्रकार की आय जो डायरेक्ट सेलिंग दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है, कानूनी मान्यता में नहीं है!

आज, बाजार में ऐसी कई धोखाधड़ी की स्कीमें चल रही हैं।

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के अधिकारों और गरिमा के लिए “फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन” (FDSA) लंबे समय से संघर्षरत है ! इस संस्था ने ग्राहकों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए समय-समय पर अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किये हैं। "क्लिक" आधारित एक बड़े फर्ज़ीवाड़े का भांडा-फोड़ करके तथा क्रिप्टो करेंसी की चेतावनी जारी करके लोगों को बचाने की कोशिश की है।
फर्ज़ीवाड़े में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टों की एक नेगेटिव प्रॉडक्ट लिस्ट जून 2016  में जारी  की गई जिसमें लोगों को धोखा देने के लिए कंपनियों द्वारा उपयोग किए गए उत्पाद शामिल थे। हमारी यह कोशिश अनसुनी नहीं रही; सरकार ने 2017 में उसके महत्व को समझा है और 2018 में घोटाले चलाने वाली धोखाधड़ी कंपनियों पर कार्रवाई होती दिख रही है - जो कंस्यूमर प्रोटेक्शन के लिए नेगेटिव प्रोडक्ट लिस्ट की बेहद उपयोगी भूमिका को रेखांकित करता है !!

हम जन साधारण को  चेतावनी देना चाहते हैं कि कोई भी कंपनी अगर किसी भी प्रकार के सैलरी-प्लान,  सिंगल-लेग-प्लान, ऑटो-फिल पूल-प्लान या इन जैसी कोई भी आमदनी (इनकम) का वायदा कर रही है तो वह गलत है। ऐसी आय को बढ़ावा देने वाली कंपनियां, उनके मालिकों और उनके प्रमोटरों और उनके लीडरों को परिणाम भुगतने होंगे।

ऐसी कंपनियों से दूर रहें यहाँ आपकी कड़ी मेहनत का पैसा डूबने का पूरा खतरा है। यह वही रास्ता है जिस पर एक कंपनी ने 6 लाख से अधिक लोगों को मूर्ख बनाकर 3600 करोड़ रुपये उगाहे और पैसा बनाया। यह कंपनी अब कानूनी शिकंजे में है। लेकिन आम जनता को अपने पैसे वापस मिलने की संभावना नहीं है।
ऐसी कंपनियां समय-समय पर बाजार में दिखाई देती रहती हैं। वास्तव में ये कंपनियां नाम बदल कर आती रहती हैं, लेकिन घोटाले करने वालों के चेहरे वही रहते हैं। उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए, नेगेटिव प्रोडक्ट लिस्ट बनाने के बाद, एफडीएसए ने नेगेटिव कंपनियों की एक सूची बनाई है, जो कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों और सरकार की जानकारी में लाई गई है।

अब, एफडीएसए ने लीडरों की एक नेगेटिव लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है - जिसमें उन लीडरों के नाम शामिल हैं जो हर फर्ज़ीवाड़े में शामिल रहते हैं और घोटालों की श्रृंखला को जन्म देते हैं। यह लिस्ट भी कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों और सरकार को जानकारी के लिए बनाई जा रही है।

ऐसे में एक और अपील हम आप सबसे करना चाहते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को स्वच्छ करने का अभियान आप सबके सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है।  कंपनियां भले ही अलग-अलग क्यों न हों लेकिन मेहनतकश एवं भोले-भाले लोगों को चूना लगाने वाले लोगों के चेहरे एक जैसे ही रहते हैं ! यह एक प्रकार की दीमक है जो इंडस्ट्री में रहते हुए इंडस्ट्री को खोखला कर रही है और ये तथाकथित लीडर्स कंपनी के भाग जाने से पहले यही चेहरे जोर-शोर से पूरे जोश में स्टेज पर आकर अपनी सफलता के कसीदे पढ़ते हैं और कंपनी के भाग जाने के बाद मासूम सा चेहरा बनाकर बोलते हैं कि कंपनी ने मुझे भी तो ठगा है,  और लोग इन पर विश्वास कर के माफ़ कर देते हैं और ये लीडर्स बच जाते हैं फिर से लोगों को ठगने के लिए !

आइए मिलकर अपनी इंडस्ट्री को स्वच्छ बनाएं !

Vestige joining ke liye Sampark Kare
Contact.  Arjun joJohns
+917367053712<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- Go dady --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-9285824834731457" data-ad-slot="4268207521" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

Motivation Of the Day.....


बदलिऐ खुद की सोच कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नही होता सब आपके नजरिये पे DEPENDED है..!

पैसों से मतलब नहीं होता.....बस इंसान की अमीर बनने की सोच और चाहत होनी चाहिए।

इस उम्र में भी ऐसे जोश और जुनून को वेस्टीज का सलाम।

अगर कोई बोले आपको की PRODUCT मंहगी है दिखते इस इनसान को....!!!!

सपने पूरे होंगे नही सपने पूरे हो रहे है...!!!!
Wish You Wellth

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- Networks marketing -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-9285824834731457"
     data-ad-slot="2347431825"
     data-ad-format="auto"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

समझो तो लाख टके की बात अन्यथा काले अक्षर भैस बराबर


इसको क्या कहेंगे ?
15 से 20 साल की पढ़ाई में लाखो रुपये खर्चा करके सपना भी देखा तो 20 - 30 हजार की नौकरी का ?

भाई साहब आज मशीनी दौर है , जो काम आप 30 दिन में करोगे वही काम 30 मिनट में हो रहा है तो आपको कोई क्यों 40-50 हजार देगा महीने का ।

आगे बढ़ना और सफल होना है तो डरते क्यों हो ? लोगों के बारे में मत सोचो ...सोचना ही है तो अपनों के बारे में सोचो....पैसा डिग्रीयों से नही आता ...पैसा आता है नेटवर्क से...गर्मी में सड़क पे पानी दिखता है लेकिन होता नही है वैसे ही आपकी पूरी जिंदगी निकल जायेगी नौकरी करके लेकिन कभी आप अमीर नही बन पाओगे ....कभी बैल को दूध देते देखा है ? तो फिर नौकरी से कैसे अमीर बन जाओगे ?

4 घंटे IPL में बर्बाद करना बंद करो और भारत की सबसे बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी वेस्टिज में काम करो ...पैसा आएगा तो अगले सालों से मैच tv पर नही मैदान में जाकर देखना !

सोच लो ...
अब नही तो कब ...
आप नही तो कौन ?
Arjun Johnson
+91736705

दोस्तो आज आपको एक जरूरी जानकारी देता हूं जो आपकी लाइफ बदल सकती है, बशर्ते आप बदलना चाहो तो.


95% लोगों की जिंदगी ऐसी चलती है--
 परिवार के सदस्य                   मुखिया
शादी के बाद -- 6 ( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
1 साल के बाद-- 7( खाने वाले)>1( कमाने वाले)
2 साल के बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
10 साल बाद--8 ( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
20 साल बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
25 साल बाद--8( खाने वाले )>2 ( कमाने वाले)
30 साल बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
(क्योकि पापा नौकरी से  RETIRED )

कभी ऐसा देखा या सुना है--------
शादी के बाद--6( खाने वाले) >1( कमाने वाले)
1साल के बाद--7( खाने वाले )>100(कमाने वाले)
2साल के बाद -8( खाने वाले )>1000(कमाने वाले)
3 साल के बाद--8( खाने वाले )>10000(कमाने वाले)
4 साल के बाद --8(खाने वाले )>100000 ( कमाने वाले)
5 साल के बाद--8( खाने वाले )>1000000 ( कमाने वाले)
6 साल के बाद -8(खानेवाले )>10000000 ( कमाने वाले)
7साल के बाद-8(खाने वाले )>100000000 ( कमाने वाले)

आइये आपको बताते है कि ये कैसे संभव हैं .
आपने सुना, देखा व समझा होगा     
          TIME = MONEY
एक इंसान पूरी जिंदगी मैं कितना काम करता है आओ जानते हैं-

1 ( एक इंसान) X 10 (रोज कार्य घंटे)X 30 (दिन) X12 ( महीने) X 40 (साल कीजिंदगी)
= 144000 घंटे ,एक इंसान पूरी जिंदगी मे अकेले इससे ज्यादा काम चाहकर भी नहीं सकता ा

 इससे फर्क नहीं पडता कि सैलरी कितनी भी  हो ,चाहे वो 10 हजार हो या 50 हजार हो या 2 लाख हो,चाहे वो HCL का या  IBM का Top Level का SOFTWARE ENGG ही क्यो ना हो, अगर वो अकेला JOB कर रहा है; तो वो Hard Work ही कर रहा है;

SCIENCE और Economy का एक Servay कहता है--
 महगाई  रेशियो
 वैज्ञानिक का नाम-- आमृतसेन
   20  वर्ष् का अन्तराल
  1920 ------   1₹  में घर चलता था
  1940 ------   10₹ में घर चलता था
  1960 ------   100₹ में घर चलता था
  1980 ------   1000₹ में घर चलता था
  2000 ------   10000₹ में घर चलता था
  2020 ------   1 लाख ₹ चहिये ही चाहिये
आप सोच सकते है कि जो इंसान सन् 2000 में एक महीने का 10000 ₹  कमाता था तो उसका  घर - परिवार सुखी से रहता था।
इसी तरह सन् 2020 तक जो इंसान महीने का 1 लाख रुपये  नहीं कमायेगा वो जिंदगी जियेगा नहीं बल्कि कटेगा । इसका एक ही सैलुसन है।

HARD WORK  की सोच को बदलकर 2020 आने से पहले SMART WORK को अपना लेना

अब देखते हैं कि Smart Work किसे कहते हैं,जो BUSINESSMAN और Networker करते हैं -

पूरी दुनिया में सबके पास बराबर 24 घंटे है , आइये जानते है कि नौकरी  वाले और बिजनेसमैन/ नेटवर्कर अपने काम करने वाले 10 घंटे कैसे इस्तेमाल करते है -

नौकरी वाला-
10+10+10+10+10+10 =60 घंटे हफ्ताX4= 240 घंटे
240घंटेX6 =1440 घंटे 6 महीने अकेले काम करने पर,

बिजनेसमैन/ नेटवर्कर-
10X10X10X10X10...................
10X(6बार) हर महीने सिर्फ 10 लोगों की टीम बनाने पर
1X10=10
10X10=100
100X10= 1000
1000X10=10000
10000X10=100000
100000X10=1000000
10 लाख घंटे 6 महीने तक टीम के साथ काम करने पर,

और अगर टीम मैं सिर्फ और सिर्फ 1000 ही लोग हो तो
1000 ( लोग) X 10 (घंटे) X 15 ( दिन)= 150000 घंटे

यनि कि जो काम एक पढा लिखा इंसान पूरी जिंदगी मैं कर पाता है
वही काम एक कम पढा लिखा या अनपढ भी, और पढे लिखे  इंसान भी सिर्फ और सिर्फ  1000 लोगों की टीम बनाकर 15 दिन में कर लेता हैं तो पूरी जिंदगी का पैसा 15 दिन मै भी कमाया जा सकता है ा

सिर्फ इसी ताकत की वजह से बहुत सारे कम पढे लिखे लोग भी कम समय में करोडपती बन जाते हैं,और बहुत सारे नौकरी की मानसिकता वाले 95% बहुत समझदार और पढे लिखे लोग इस बात को पचा नहीं पाते और जो यकीन नहीं करते,और वहीं के वहीं रह जाते हैं ,और जो यकीन कर लेते हैं वो SUCCESS  हो जाते हैं और करोडपती बन जाते हैं ा और इससे कोई फर्क नहीं पडता कि  वे अनपढ है, या कम पढे लिखे है, या ंPHD Holder हैं,

DIGREE सिर्फ नौकरी करके जिंदगी काटने के लिये चाहिये , पैसै कमाने के लिये नहीं,और सबसे जरूरी बात पैसे कमाने से पढाई का दूर दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है ,यही वजह है कि इस दुनिया मे सबसे अमीर लोग अनपढ या कम पढे लिखे ही हैं जिनकी हजारों कंपनियों में से किसी एक कंपनी में Higher Educated लोग नौकरी मांगने जाते हैं ा

और ये जो 5% लोग जो सक्सेसफुल बिजनेसमैन और  नैटवर्कर होते हैं, ये दोनों टाइम मल्टीप्लाई करते हैं ,दोनों मै बस फर्क इतना है कि  टृेडिशनल बिजनेसमैन यही काम फुल टाइम देकर कई सौ करोड रूपये लगाकर सबको सैलरी देकर एक बडी कंपनी खडी करके अपना ASSETS खडा करते हैं तब मोटी कमाई करते हैं.और यही काम एक नैटवर्कर बिना पैसा लगाए अपना ASSETS खडा करके सेम कमाई करता है ा इसलिये कुछ बेवकूफ लोग 3 से 5 साल मैं अपना दिमाग ना चलाye to

For more detail.
Connect at........Arju Johnson
+917367053712

Vestige business plan

       इस मेसेज को एक बार  जरूर पढे

अगर कोई मुझसे पूछता है कि #Vestige क्या है,
मैं बड़े excitement से कहता हूँ और बताता हूँ कि #Vestige भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमे बिना investment करे, बिना investment कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,
सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं .... और अगर आप ये करते हैं तो क्या आपके जान पहचान वाले यह नहीं करते आप ऐसे कितने लोगों को जानते है जो यह सब करते है कि नहीं .....
1. क्या आप #Toothpaste करते हैं ...
2. क्या आप #Toothbrush काम में लेते हैं .......
3. क्या आप चाय (#Tee) पीते हैं ....
4. क्या आप साबुन (#BathingSoap) से नहाते हैं ....
5. क्या आपके #HairOil लगाते है ...
6. क्या आप घर मे #FoodSupplements use karte ho
7. क्या आप के घर में deo ya #MenCareProducts use होते हैं ...
8. क्या आप कभी बालो में #Shampoo करते है ....
9. क्या आप खाना पकाने का ऑयल (#KitchenOil / #RiceBranOil) और गेंहू का आटा काम में लेते है...
10. क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ #HealthSuppliments लेते हैं
11. क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं या #skincare products यूज़ करते हैं....
12. क्या आप सुन्दर दिखने के लिए #Facial कराते है या करते है ...
14. . क्या आप अपने बच्चों को सप्लीमेंट देते हैं
और बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही #Products आप काम में लेते हैं ....
क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स Vestige से use  किये  ..... अगर हाँ तो बहुत अच्छा ... लेकिन अगर नही करते हो तो जल्द ही कर लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े(सामान) खरीद ते हैं या खरीद रहे थे क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया क्या, कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को  लेने से कमाया क्या ... ।
अगर नही ना..... तो क्यों नहीं सोचते कि सारे प्रोडक्ट्स बेहतरीन क्वालिटी एवम् #MoneyBack गारन्टी के साथ आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा लगेगा आपको एवम् आपके मिलने वालो को। सोचिये ..... आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स लेने से .... तो आइये आज से ही "कसम" खाये कि आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे ... केवल एक छोटी सी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहले शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने ₹ 700/- का प्रोडक्ट्स काम में लेने का वादा करे ।।
#ZeroInvestment / #WithoutInvestment में इतनी बड़ी #Opportunity भारत में पहली बार,
zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिये क्योंकि हम जिन लोगों को products देते हैं, उन्होंने वो #FMCG products वैसे भी किसी न किसी #Shop से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी shop बदली है,
पहले वो लोग without gurantee products लेते थे, जिन products की quality पर question mark था, अब हम उन लोगों को 100 % satisfaction gurantee वाले products उसी price पर दे रहे हैं जिस price पर वो पहले भी लेते थे,
सिर्फ अपनी shop को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के products #Vestige से लेता है तो वो investment कैसे हो सकता है,
तो दोस्तों हुआ न zero investment पर अपने ओर अपने लोगों के सपने पूरे करना,
आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि india की पहली mlm company जिसमे zero investment में आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं #Vestige आपके और आपके मिलने वालो का अच्छा भविष्य बनाने के लिए तत्पर टीम Vestige पूरी जानकारी के लिए कॉल करे

                 *You*
____________|_________
|       |       |      |       |     |
1      1.     1.    1.     1.   1
पहले month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या  = 6
_______________________
|       |       |       |      |      |
6.     6.     6.     6    6.    6
दूसरे month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या = 36
________________________
|       |       |       |      |        |
36.  36.   36.  36.   36.  36
तीसरे month में आपकी टीम में लोगो की संख्या = 216
____________________________
|        |         |         |       |        |
216, 216, 216,  216,  216, 216

चोथे month में आपकी टीम में कुल लोग = 1296
और आपकी कुल टीम होती ह
1+ 6+ 36+216+1296 = *1555*

सभी को सिर्फ हर महीने अपने उपयोग के लिए 1000 रूपये के प्रोडक्ट काम में लेने हैं
और आपकी मासिक आय होगी
*2.41लाख हर महीने*
आप का साथी , Vestige
 Mr.Arjun Johnson
Contact number +917367053712

अगर आपके घर मे भी ये 10 चीजें हर महीने आती है तो आप वेस्टीज आज ही से करना शुरु कर दें

1. क्या आप टूथ पेस्ट करते हैं ...
2. क्या आप शेम्पु युस करते है ....
3. क्या आप क्रिम युस करते हैं .....
4. क्या आप साबुन से नहाते हैं .....
5. क्या आप सूबह चाय पीते है
6. क्या आप घर मे कपड़े धोने का सर्फ यूज़ करते है
7. क्या आप कभी बालो में शैम्पू काम लेते है ....
8. क्या आप खाना बनाने के लिए तेल् यूस करते है
9. क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं ....
10. क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते है या करते है

अगर आपके घर मे भी ये चीजें हर महीने आती है तो आप बहोत खुशनसीब है क्योंकि आप लाखो रुपये काम सकते है
हमसे पूछे कैसे??????
आप सदियो़ं से लेकर आपने आज तक जो भी खरीदारी कीए हैं क्या वो सारे सामान जो आपके घर मे रोजाना की जरुरत होती है वो मुफ्त मे मिला या पैसा लगा ?
क्या वो सारा सामान आपको (Discount) मे मिलता है?
क्या आप की खरिदारी पर आपको परफॉरमेंस या किसी तरह का बोनस मिला ?
 क्या आज तक आपकी खरीदारी से आपको पद्दोन्नत्ती मिली?
मुझे मालुम है की आपका जवाब न मे होगा क्योंकी आज तक किसी को भी वेस्टिज के सिवा कही मिलता ही नही है कुछ भी ।
तो दोस्तों आप वेस्टिज मे रजिस्ट्रड डिस्ट्रिब्युटर बनकर आप रोजमर्रा की खरीदारी से सात फायदे प्राप्त कर सकते हैं।
१:- हर खरीदारी पर १०% से २०% छुट ।
२:- प्रतिमाह १०% अतीरिक्त ऑफर ।
३:- ५%से २० % परफॉरमेंस बोनस ।
४ :- डाईरेक्टर बोनस १४% ।
५ :- लिडरशिप ओवरराईडिंग बोनस १५% ।
६:- ट्रैव्हेल फंड ३%.
७ :- कार फंड ५% ।
८ :- हाउस फंड ३% ।
 ये सारी चिजें आपको वेस्टिज से खरिदारी करने पर मिलती है ।
इस लिए दोस्तों वेस्टिज ज्वाइन कीजिए ।
करिये तैयारी जीत की ✌✌✌✌

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम, बढ़ा के
Dekhein
Vestige business
Friends vestige your gateway too time and financial freedom so join vestige...
Wish you wealth .
 *www.myvestige.com*
Arjun Johnson +917367053712

वेस्टीज़ बिज़नस में सफलता पाने के लिए एक सिस्टम बना हुआ हे अगर हम उसको फॉलो करेंगे तो हमें वेस्टीज़ के अंदर सफलता जरूर मिलेंगी।

  *वो जो हमें इसमें काम करना हे*     "सात काम रोज़"*

 ~ सबसे पहले इन प्रोडक्ट का उपयोग करना हे

~दूसरी करनी हे लोगो से चर्चा

~तीसरी बनानी हे लोगो की लिस्ट

~चौथा करना हे लोगो को आमन्त्रित

~पांचवा करना हे मीटिंग

~छठा करना हे टीम वर्क

~सांतवा काम हे फॉलो अप

*ये सात काम आपको वेस्टीज़ में सात तरह की इनकम दिलाएंगे*
~10-20% रिटेल बोनस
~5-20% संग्रहित कारोबारी बोनस
~14% डायरेक्टर बोनस
~15% लीडरशिप ओवर राइडिंग बोनस
~3% ट्रेवलिंग फंड
~5% कार फंड
~3% हाउस फंड

*इस वेस्टीज़ बिज़नस में हमें कभी भी भूलकर भी ये 7 गलतिया कभी नहीं करनी हे।*
~दुबारा चक्की बनाना
~छोटे समय का रवय्या
~अपने आप को दोषी ठहराना
~असफलता को व्यक्तिगत रूप से लेना
~बिक्री नहीं करना
~सपने चुराने वाले को महत्त्व देना
~अपलाइन को अपशब्द कहना

VESTIGE NUTRITIONAL SUPPLEMENTS JO AAPKO _DOCTOR_ KI VEEJIT SE MUKTI DILAATE H JO AAPKO _PASE_ KMAANE KA MOKA DETI H OR ACHIHE _HALT HE_ BHI DETI H

Add caption


Without medicine only  food supplement

*👉🏻Acidity - पेट की गैस -* Use Amla, Aloe Vera, Toxcleanse, Rice Bran

*👉🏻ANTI-AGING - बुढ़ापा विरोधी -* Use Noni, Amla, L-Arginine, Colostrum, Protein Powder, Assure Night Cream, Vital complex

*👉🏻Anaemia - रक्ताल्पता -* Use Spirulina, Colostrum, Noni, Amla, Folic & Iron

*👉🏻Arthritis, Joint Pains - गठिया, जोड़ों में दर्द* Use Glucosamine, Krill oil, Calcium, Noni, Amla

*👉🏻Asthma - दमा -* Use Noni, Amla, Vital complex,Respocare, Rice Bran Oil

*👉🏻Blood Pressure - रक्त चाप -* Use Flax oil, L-Arginine, Ayusante Procard, Rice Bran

*👉🏻BODY Resistance - शरीर की प्रतिरोधक क्षमता*  Use Noni, Vital Complex, Flax oil, Spirulina

*👉🏻Broken Bones - टूटी हुई हड्डियां -* Use Noni, Calcium, Amla, Vescare Insta Relief Cream

*👉🏻Bone HEALTH - हड्डी का स्वास्थ्य -* Use Calcium, Noni, Glucosamine, Amla, Invigo Protein Powder

*👉🏻Cancer - कैंसर -* Use Krill oil, Spirulina, Noni, Ganoderma, Amla, Protein Powder, Vital Complex, D-tox foot patch

*👉🏻CHILD GROWTH - बाल विकास -* Use Invigo Protein Powder, Colostrum, Spirulina

*👉🏻Chronic Pains - पुराने दर्द -* Use Noni, L-Arginine, Vital complex

*👉🏻Dandruff - रूसी -* Use Assure Hair oil, Assure D&D Shampoo, Amla, Flax Oil

*👉🏻Dental, Gum Problems - दंत चिकित्सा, गम समस्याएं* Use Noni, Calcium, Amla, Assure Tooth Paste, Assure Tooth Brush

*👉🏻Detoxification - विषहरण* - Use Toxclean, Noni, Spirulina, Neem, Amla, Ganoderma, D-tox Foot Patch

*👉🏻Diabetes - मधुमेह -* Use Noni, Neem, Gulcohealth, Colostrum, Flax oil, L-Arginine, Stevia

*👉🏻Eczema - खुजली -* Use Spirulina, Neem, Noni, Aloe Vera

*👉🏻EYE, Vision Impairment - नेत्र, दृष्टि हानि* Use Noni, Flax oil, Spirulina, Amla, Vital Complex

*👉🏻Fatigued Muscles- थका हुआ स्नायु* Use Spirulina, Noni, Flax oil, Colostrum, Vital Complex

*👉🏻Flu - फ़्लू -* Use Noni, Ganoderma

*👉🏻Fungus, Bacteria - कवक, जीवाणु -* Use Spirulina, Noni, Neem, Foot Patch

*👉🏻Gastrointestinal Digestive - जठरांत्र पाचन* Use Noni, Spirulina, AloeVera, Amla, Toxclean, Rice Bran Oil

*👉🏻Hair LOSS - बाल झड़ना -* Use Amla, Noni, AloeVera, Neem, Assure Hair oil, Assure Shampoo

*👉🏻HEART Diseases - दिल के रोग -* Use Noni, Flax oil, L-Arginine, Co-Enzyme Q10, Amla, Spirulina, Calcium, Protein Powder, Procard, Rice Bran Oil

*👉🏻High Cholesterol - उच्च कोलेस्ट्रॉल -* Use Krill oil, Noni, Flax oil, L-Arginine, Amla, Rice Bran Oil

*👉🏻Hyper Tension, Depression - उच्च रक्तचाप, अवसाद,* Use NONI, Ganoderma, Flax oil, Amla,Krill oil, Rice Bran Oil

*👉🏻Impotency - नपुंसकता -* Use NONI, L-Arginine, Amla, Flax Oil.

*👉🏻LIVER WEAKNESS - लिवर कमजोरी -* Use Liverhealth, Amla, AloeVera, Toxclean

*👉🏻Low IMMUNITY - कम उन्मुक्ति -* Use Spirulina, Noni, Colostrum, Amla, L-Arginine

*👉🏻Memory POWER - स्मृति शक्ति -* Use NONI, Amla, Spirulina, Invigo Protein Powder

*👉🏻Menstrual Cramping - मासिक धर्म ऐंठन* Use Spirulina, Noni, Ganoderma, Amla

*👉🏻Migraine Headaches - माइग्रेन सिर के दर्द* Use Noni, Genoderma, Flax oil, Spirulina

*👉🏻Moisturizing - मॉइस्चराइजिंग* - Use Noni, Aloevera, Assure Moisturizing Lotion, Assure Face wash, Assure Fairness cream, Assure Soap

*👉🏻Muscle Pain - मांसपेशियों में दर्द -* Use Spirulina, Noni, Flax oil

*👉🏻Osteoporosis - ऑस्टियोपोरोसिस* Use Noni, Ganoderma, Calcium, Protein Powder, Amla

*👉🏻Pimples - चहरे पर दाने -* Use Neem, Amla, Aloe Noni, Vera, Toxclean, Face Pack

*👉🏻Premenstrual Syndrome - प्रागार्तव -* Use Calcium, Spirulina, Noni

*👉🏻Respiratory Problems - सांस की समस्या* Use Spirulina, Noni, Amla, Respocare, Rice Bran Oil

*👉🏻Skin Disorder - त्वचा विकार -* Use Aloe Vera, Amla, Neem, Noni, Colostrum, Assure Face wash, Assure Soap, Rice Bran Oil

*👉🏻Slow Growth - धीमी वृद्धि* - Use Spirulina, Protein Powder, Flax oil, Noni, Colostrum

*👉🏻Stamina - सहनशीलता -* Use Spirulina, Noni, Colostrum, Flax Oil, Zeta Special Tea, Zeta Premium Coffee, Invigo Protein Powder,Hoodia Plus Capsules

*👉🏻Stomach Ulcers - पेट का अल्सर -* Use Aloe Vera, Toxcleanse, Rice Bran Oil

*👉🏻Thyroid Glands - थायरॉयड ग्रंथि -* Use Hoodia Plus Capsules, Colostrum, Aloevera, Ganoderma, Rice Bran Oil

*👉🏻Water Retention - पानी प्रतिधारण -* Use Spirulina, Noni

*👉🏻Weak Memory - कमजोर मेमोरी -* Use Colustrum, Spirulina, Flax oil, Ganoderma

*👉🏻WEIGHT LOSS, WEIGHT MANAGEMENT वजन में कमी, वजन प्रबंधन* Use Hoodia Plus Capsules/Patches, Flax oil, Protein (or) Fibre Protein, Rice Bran Oil

*👉🏻Wrinkles - झुर्रियाँ -* Use Amla, Aloe Vera, Assure Night Cream, SF9 Sleeping Mask

*👉🏻Yeas Infections -* खमीर संक्रमण - Use Colostrum, Noni                                          whis you wealth

My Vestige profile IMPORTANT MLM NEWS



                    IMPORTANT MLM NEWS

                            *My vestige*
कोई भी कंपनी का चुनाव करते समय उसके *5-P* का अभ्यास करना बेहद जरुरी होता है।
*🔸P - Profile*
*🔸P - Products*
*🔸P - Plan*
*🔸P - Payout*
*🔸P - Promoter's*
दोस्तों, आज तक हम किसी एक *P* को लेकर काम करते आएं है। आज पहली बार ऐसी कोई कंपनी मिली है जिसके ये पांचो *P* अपने आप में 💯% है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि, Goverment की *MLM GUIDE LINE* के तहत काम करने वाली *No1* चॉइस सिर्फ और सिर्फ *vestige * ही है।

🔘अगर कोई मुझसे पूछता है कि *vestige* क्या है?
मैं बड़े *excietement* से कहता हूँ / बताता हूँ कि *vestige*भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमे *without investment*
( बिना investment) कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,

*सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि* क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं ???

*👉🏻क्या आप टूथ पेस्ट करते हैं?*

*👉🏽क्या आप टूथ ब्रश काम लेते हैं?*

*👉🏽क्या आप साबुन से नहाते हैं?*

*👉🏻क्या आपके घर में hair oil लगता है?*
👉🏼 आप कपड़े धोते हैं?

*👉🏽क्या आप घर मे Floor Cleaner यूज करते हैं?*

*👉🏻क्या आप के घर में बर्तन में डिश बाश यूज करते हैं?*

*👉🏽क्या आप कभी बालो में शैम्पू लगाते है?*

*👉🏽क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते हैं?*

*👉🏻क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं?*

*👉🏽क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते है या करते है?*
*👉🏻 क्या आपके घर में कोई भी खेती करते है क्या ?*

और बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही प्रॉडक्टस आप काम लेते हैं ....
क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स *vestige* से लिए? अगर हाँ तो बहुत अच्छा 👍🏻👉🏻💐

लेकिन अगर न हो तो जल्द ही लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े खरीद रहे हैं या खरीद रहे थे,

*क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया?*
*कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को लेने से कमाया?*

*अगर नही.....*

तो क्यों नहीं सोचते कि सारे प्रोडक्ट्स *बेहतरीन क्वालिटी* एवम् मनी बेक गारंटी के साथ, आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा रहेगा?

सोचिये ..... आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को काम लेने से ....

तो आइये आज से ही कसम खाये कि *आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे...*
केवल एक छोटी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहले शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने 2000/- से 2500/- का प्रोडक्ट्स काम लेने का वादा करे।

*Zero investment* में इतनी बड़ी *opportunity* भारत में पहली बार,

zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिय क्योंकि हम जिन लोगों को Products देते हैं, उन्होंने वो FMCG Products वैसे भी किसी न किसी Shop से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी Shop बदली है,

*पहले वो लोग without Gurantee Products लेते थे, जिन Products की Quality पर Question Mark था, अब हम उन लोगों को 100 % Satisfaction Gurantee वाले products उसी Discount price पर दे रहे,*
और *vestige*कम्पनी पीयोर हर्बल Products100% प्रमाणित कम्पनी है,
और *GMP WHO *हलाल प्रमाणित कम्पनी है
सिर्फ अपनी Shop को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के Products *vestige* से लेता है तो वो Investment कैसे हो सकता है?
तो दोस्तों हुआ न Zero Investment पर अपने ओर अपने लोगों के सपने पूरे करना,
आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि

*INDIA की पहली Direct selling Company जिसमे Zero Investment में आप अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं।*

*vestige*आपके और आपके मिलने वालो का अच्छा भविष्य बनाने के लिए तत्पर है।*

*"शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रूरत नहीं हैं,*
*पर महान बनने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है"
Team BaLLe BaLLe
Arjun Johnson
Great Leader Sd.Avtar Singh and Ram Shankar Mahto. Rahul/Ravinder Singh. Ravinder Saini Ji Dr.Ranjit Nayyar and More..
Contact number

5 Benefits of Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ” (5 Benefits of Network Marketing ) Network Marketing में Success होने के लिए Network Marketing को सही ...